Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Loan Apply Online कैसे ले जानिए पूरा प्रोसेस
आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है अगर आप भी आधार कार्ड की सहायता से लोन लेना चाहते हैं, वो भी बिना किसी भी बैंक की मदद लिए बिना तो आज हम आपको आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जा सकता है वो भी कुछ ही मिनटों में।
सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड धारको को 1 लाख रूपये तक का लोन(अगर वह योग्य है तो), और इसमें किसी भी बिचोलिये की जरूरत नहीं है। जो भी इच्छुक व्यक्ति अपना खुद का काम शुरू करना चाहता है या फिर अपना खुद का घर बनाना चाहता है, वह खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है तो सरकार उस योग्य व्यक्ति को 1 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान कर रही है।
आज हम इस कठिन समय में कहीं ना कहीं बेरोजगार हो चुके है और आने वाले समय का कुछ पता नहीं। सरकरी नौकरी मिलना भी बहुत कठिन हो गया है क्योंकि कम्पीटीशन बहुत ज्यादा हो गया है। तो ऐसे में बेरोजगार लोगो को कुछ ना कुछ काम करना ही चाहिए। अगर कोई व्यक्ति कोई काम शुरू करना चाहता है तो उसे कुछ पैसो की जरूरत होती है तो सरकार आपको कुछ पैसे दे रही लोन के रूप में। (aadhar card se loan kaise le sakte hain)
Table of Contents
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Aadhar Card तो आप सभी लोगों का बना होगा है। आज के समय में सभी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। बहुत से काम जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, बैंक अकाउन्ट खुलवाना, पैन कार्ड बनवाना आदि में आधार कार्ड की सख्त जरूरत होती है। अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड बना हुवा है तभी सर्कार आपको लोन देगी।
वर्तमान समय में सभी सरकारी और प्राइवेट केन्द्रो की सेवा को आधार कार्ड को जोडा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते है तो बैंक मे आपसे आधार अवस्य माँगा जायगा। आज के समय में आधार कार्ड से लोन लेना बहुत ही आसान हो चूका है। आप घर पर बैठे आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक लोन बडी ही आसानी से ले सकते है।
अगर आप लोन लेने में इच्छुक है तो एक बार सरकार के द्वारा निश्चित की हुई सरते जरूर पढ़े। इन नियमो के बारे में निचे सम्पूर्ण जानकारी दी हुयी है एक बार जरूर पढ़े। इन में से एक है की अगर आप लोन चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको लोन नहीं लेना चाहिए।(Aadhar Card se Loan Kaise Le)
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए शर्ते (पात्रता)
aadhar card se loan kaise le लेना चाहते है तो सरकार ने इसके लिए कुछ नियम और शर्ते बनाई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करने में सक्षम है तो आप बडी ही आसानी से आधार कार्ड पर लोन ले सकते है।
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास खुद की Email-ID और मोबाइल नम्बर होना जरूरी है।
- आवेदनकर्ता यह पहले पुष्टि कर ले की उसने पहले से किसी अन्य बैंक या प्राइवेट कम्पनी से लोन नहीं लिया हुआ हो। अगर ले रखा है तो वह इस के लिए पात्र नहीं है।
- आपके पास बैंक अकांउट, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम होना चाहिए।
अगर आप aadhar card se loan लेने के बारे में सोच रहे हो तो कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है। पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा, जैसे RD Account क्योंकि आधार कार्ड लोन का जो भी पैसा मिलता है वो आपके खुद के बैंक खाते में आता है।
यह भी पढ़े –
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Bank of Baroda Gold Loan in hindi
- Best Instant Loan Apps for Students in India 2022
- E Mudra Loan SBI 2022
Aadhar Card Se Loan के प्रकार
Aadhar card se loan लेने के बहुत से प्रकार है जैसे-
- Home Loan
- Loan Against Property
- Plot Loan
- Home Improvement
- Home Extension Loan
Aadhar Card se loan kaise le

हम आपको उदाहरण के लिए अभी होम लोन (Home Loan) के लिए कैसे अप्लाई करे यह बता रहे है।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा (Aadhar Card se Loan Kaise Le)। अब आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर “I Want To Apply” का ऑप्शन मिलेगा उस के जूस निचे “Select Any Option” मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।(अब आपके सामने आये ओप्तिओंस में से एक्सेलेक्ट करना होगा )
अब एक नई विन्डो ओपन होगी जिसमे आपको आगे का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- सबसे पहले आपको अपना नाम डालना होगा। (नाम वही डाले जो आपके आधार कार्ड में हो)
- खुद की ई-मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर(जो चालू हो )
- लैंडलाइन नम्बर (अगर है तो डेल वरना जरूरी नहीं है )।
- जन्म तिथि(DOB) वही डाले जो आपके आधार कार्ड में हो
- फिर अपना राज्य चुनना है।
- फिर अपना जिला चुने है।
- अपना पिन कोड डालें
- अपनी वर्तमान रोजगार स्थिति भरे। जैसे की- वेतन भोगी (Salaried), स्वरोजगार (Self Employed), अन्य (Other)
- फिर आपको लोन लेने का उद्देशय (Purpose Of Loan) बताना होगा। जैसे की – आप नया फलैट/घर लेना चाहते है (New Flat/Home), आप आपने प्लॉट पर लोन लेना चाहते है (Plot Loan), संपत्ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), आपने खुद का घर बनाने के लिये आप लोन ले रहे है (Cunstruction of own House), या आप आपने घर का नवीकरण करवाना चाहते है (Home Renovation), आप आपने घर का विस्तार करना चाहते है (Home Extension) जो भी इन ओप्शन्स में से आप पर लागू हो वह सेलेक्ट कर ले।
- अब आपको लोन की राशि (Loan Amount) सेलेक्ट करनी होगी।
- अब आपको मासिक इनकम बतानी होगी।
- अब लास्ट में आप से कॉल करने का समय पूछा जायेगा। जैसे की आप कब फ्री रहते हो या आप अपने काम से कब फ्री होते हो। क्योंकि इसी समय जिस कम्पनी से आप लोन ले रहे हो वो आपके पास फोन करती है। (तो आप इसके हिसाब से समय डाल दे)
- अब लॉस्ट में दिये गये बॉक्स पर आपको टिक करके आपको उनकी शर्तो को मानना होगा आप चाहे तो उनकी शर्तो को पढ़ सकते है।
Aadhar Card Loan
अब आप जब अपना फॉर्म भर देंगे तब लोन देने वाली कंपनी आपके पास कॉल करेगी (वह कंपनी आपके पास आपके द्वारा बताये गए समय पर ही कॉल करेगी) वह कंपनी आपके बारे में जरुरी इनफार्मेशन को कलेक्ट करेगी जैसे की आप लोन चुकाने में सक्षम है या नहीं, आप महीने का कितना कमा लेते है , आपने किसी दूसरी प्राइवेट कंपनी से लोन तो नहीं ले रखा आदि.
आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर क्या है
यदि आप भी aadhar card se loan लेना चाहते है या सोच रहे है. तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर बात करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इनका हेल्पलाइन नंबर 1800 3004 2020 है.
आधार कार्ड लोन पर ब्याज कितना लगेगा (Home Loan Interest Rate)
निचे आपको एक फोटो दिख रही है। यह एक Screenshot है जो लिया गया है आधार कार्ड से लोन देने वाली वेबसाइट से। यहाँ आप इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट कर सकते है

आधार कार्ड लोन से आप जैसा भी लोन लेते हो वह आप को वैसा ही Interest देना होता है। अगर आप होम लोन लेते हो तो इसका ब्याज 11% से 14.50% सालाना लगता है। लोन की राशि को कैलकुलेट करने के लिए Interest Rate Calculator
Conclusion
तो इस तरह से आप ऑनलाइन Aadhar Card se Loan लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो। अगर आपको इसके सम्बंद में ज्यादा जानकारी लेनी है तो आपको इस से सम्बन्धित साइट पर जाना होगा व अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा। हमने आपको सिर्फ तरीका बताया हैं की आप लोन कैसे ले सकते है। आपको लोन मिले या ना मिले यह Aadhar Housing Company का फैसला होगा । अगर आप लोन लेने के इच्छुक है तो आप अपने तरीके से अच्छी तरह से पूरी जानकारी निकाल कर ही आगे प्रस्थान करे।
आधार कार्ड से 10 000 का लोन कैसे मिलेगा
अगर आपको भी आधार से लोन लेना है तो “Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले ” इस लिंक पर क्लिक करके पुरा डिटेल में जान सकते है। इस पोस्ट में आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया गया है की कैसे आप आधार कार्ड से लोन ले सकते है।
आधार कार्ड लोन 50 000
अगर आप भी आधार लेना चाहते है तो https://aadharhousing.com/ इस लिंक पर जा कर आपने फॉर्म जरूर भरे। फॉर्म भरने के बाद कंपनी आपको कॉल कर के जानकारी लेगी और आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर
अगर आप भी आधार लेना चाहते है और आपको कोई समस्या आ रही है तो आप निचे दिए नंबर समपर्क कर सकते है Contact Aadhar Representative
1800 3004 2020 (Toll free)
3 thoughts on “Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले”