Canara bank se loan Kaise le: अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये. हम आपको बताएँगे की कैसे आप Canara Bank की मदद से आसानी से लोन ले सकते हो. इस बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान है और आपको इसमें कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है.
Canara Bank से आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक का personal लोन ले सकते हो. कभी आपको पैसे की जरुरत हो और आपके पास नहीं हो तो आप Canara Bank से लोन ले सकते है. अगर आप भी इस बैंक से लोन लेना चाहते है इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए. हम आपको बता दे की आप canara बैंक से बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन लें सकते हैं(Canara bank se personal loan Kaise le)?

Table of Contents
केनरा बैंक द्वारा दिए गए पर्सनल लोन की विशेषताएं
निचे आपको केनरा बैंक पर्सनल लोन के बारे में कुछ विशेषताएं बताई गयी है. इन विशेषताएं जरूर पढ़िए अगर आप केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो.
- केनरा बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर ली जाने वाली ब्याज दर 12.05% प्रति वर्ष है.
- आपको केवल केनरा बैंक द्वारा ही 1 लाख पर सबसे कम किश्त दी जाती है, जो है ₹ 2,135.
- केनरा बैंक से पर्सनल लोन के लिए आपको 12 से ले कर 60 महीने तक की अवधि दी जाती है.
- केनरा बैंक द्वारा आपके पर्सनल लोन पर प्रक्रिया शुल्क लोन राशि का 1% लगाया जाता है.
- आप से पूर्वभुगतान शुल्क और अंश भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता है.
- आपको केनरा बैंक से न्यूनतम 25,000 रूपये और अधिकतम ₹ 10 लाख रूपये लोन राशि के रूप में मिल सकते हो.
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
- बैंक द्वारा दिया गया आवेदन पत्र.
- आधार कार्ड(अगर आधार कार्ड नहीं हो तो अन्य कोई पहचान पत्र)
- आपके आवास का प्रमाण पत्र(जैसे: किरायानामा, राशन कार्ड)
- आय का प्रमाण(Canara Bank se Loan kaise le)
Canara Bank Personal loan Apply online
अगर आप Canara Bank से Personal loan के लिए apply करना चाहते है, तो आप 2 तरीको से apply कर सकते है.
Canara Bank Loan Apply Online
- सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- अब आपको दी गयी पर्सनल लोन स्कीम में से एक को चुनना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. इसके बाद आप से कुछ जरुरी दस्तावेज सबमिट करने को कहा जायेगा.
- यह सब पूरा हो जाने के बाद, आपको बैंक द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा.
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा.
Canara Bank Loan Apply Offline
- आपको केनरा बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा.
- आपको बैंक जाने से पहले सारे documents त्यार कर लेने है.
- आपको केनरा बैंक के मैनेजर से पर्सनल लोन के बारे में साडी जानकारी लेनी है.
- इसके बाद मैनेजर की मदद से लोन के लिए अप्लाई करे.
- लोन अप्रूव हो जाने पर साडी राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
Canara Bank Personal Loan लेने के फायदे
- Canara Bank की मदद से आपको 10 लाख रूपए तक का लोन बड़ी ही आसानी से मिल सकता है.
- Canara Bank से लिए गए लोन पर आप से काफी कम ब्याज लिया जायेगा.
- लोन लेना और चुकाना बड़ा ही आसान है.
- Canara Bank से लोन लेने के लिए आपसे काफी कम दस्तावेजों की जरुरत होगी.
Canara Bank Personal Loan Contact Number
You can call on
1800-425-0018/ 1800-103 -0018 / 1800-208-3333 / 1800-3011-3333 (24×7 toll-free)
अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाये – CLICK HERE
यह भी पढ़े –
- Kissht App Loan Details
- Yaarii Personal Loan
- Amazon App से Recharge कैसे करे
- PhonePe Loan kaise Milta Hai
- Best Instant Loan Apps for Students in India 2022
- Aadhar Card se Loan Kaise Le
अगर आप भी कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है. आपको अगर हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर करे. हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आने वाले समय के साथ बदल सकती है. लोन लेने से पहले एक बार सारी जानकारी की जाँच कर ले.
केनरा बैंक से आपको कितना लोन मिल सकता है?
आपको केनरा बैंक से न्यूनतम 25,000 रूपये और अधिकतम ₹ 10 लाख रूपये लोन राशि के रूप में मिल सकते हो.
केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक सिविल स्कोर?
केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक होना जरुरी है.