आज हम आपको किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले इसके बारे में जानकारी देंगे | How to get loan from kissht App | Kissht App Loan की Details
किश्त ऐप एक क्रेडिट लोन ऐप है जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए लोन प्रदान करता है. इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरुरत नहीं है. यह ऐप आपको EMI के रूप में लोन प्रदान करता है. यह ऐप आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी द्वारा स्वीकृत है इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हो.
सोचो कभी आप घर के लिए कोई जरूरी सामान लेने जाते हो, पर आपके पास उस समय पैसे नहीं होते है. और आप बैंक से एकदम से लोन भी नहीं ले सकते. तो ऐसी स्थिति में घबराने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि अब आप घर का कोई भी सामान Kissht App के माध्यम से EMI पर ले सकते हो.
Kissht App loan आपको Online Personal loan प्रदान करती है. आप इस App द्वारा दिए गए लोन को किसी भी काम में उपयोग में ले सकते है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Kissht App Kya Hai, Kissht App Se Loan Kaise Le, इस से लोन लेने के लिए आपको कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

Table of Contents
Kissht App Loan क्या है पूरी जानकारी
दोस्तों Kissht App एक loan देने वाली app है. इस ऐप से आप बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते है. यह ऐप अभी के समय में भारत में बहुत तेज़ी चल रही है. Kissht App की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए कोई भी सामान EMI पर ले सकते है.
Kissht App loan 2015 से लोगो को online loan दे रहा है. Kissht app के द्वारा हम जो भी लोन लेते है, वह किसी NBFC के द्वारा मिलता है. यह NBFC RBI से registered होती है.
Kissht App Details
किश्त ऐप NBFC Registered है जिसको “ONEMi Technology Solutions Pvt. Ltd” ने Offer किया है ने, यह एक मुंबई की संस्था है. Kissht ऐप की स्थापना 2016 में की गयी थी. इस संस्था का Registration Number “U72900MH2016PTC282573” है.
Kissht app loan का पता – 202-203, 2nd Floor, Peninsula Center, Dr S S Rao Road, Parel Mumbai Mumbai City MH IN 400012
यह भी पढ़े –
- Amazon App से Recharge कैसे करे
- PhonePe Loan kaise Milta Hai
- Best Instant Loan Apps for Students in India 2022
- Aadhar Card se Loan Kaise Le
Kissht App से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता
आपको Kissht App loan से लोन लेने से पहले निचे दी गयी योग्यता जरूर पढ़ लेनी चाहिए:
- भारत का नागरिक होना अनिवार्य
- आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए
- CIBIL Score 600 से ज्यादा होना चाहिए
- मासिक आय 12000 से अधिक होनी चाहिए
Kissht App से लोन लेने के लिए आवश्यक Documents
- PAN Card
- आधार कार्ड
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Kissht App(किश्त ऐप) से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले किश्त ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे.
- रजिस्टर करने के बाद इस ऐप पर अपनी KYC पूरी करनी होगी.
- KYC के लिए आपको आधार कार्ड, PAN Card और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरुरत होगी.
- आपको KYC करते समय वही bank account देना है जो चालू है और आपके नाम पर है.
- जैसे ही आपकी KYC पूरी होगी, आपके दिए हुए bank account में लोन के पैसे आ जायेंगे.
Kissht App 3 तरह के loan देता है
- Online Shopping Purchase loan
- Quick Personal loan
- Revolving Line of Credit
किश्त (Kissht) ऐप से लिए हुये लोन का Repayment कैसे करे
अगर आपने किश्त ऐप से लोन ले लिया है और अब उसे वापिस चुकाना चाहते है. वापिस चुकाने के लिए आप इनके ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
दोनों में ही आपको आपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा अगर नहीं है तो. लॉगिन करने के बाद आप upi, Debit card या internet banking का इस्तेमाल करते हुए लोन को वापिस चूका सकते है.
Kissht App is Real or Fake
जब भी हम किसी से लोन लेते है तो हमारे मन में ख्याल आता है की यह Real है या Fake.
किश्त (Kissht) ऐप एक Registered NBFC organization है. यह user को उनकी पिछली credit history को ध्यान में रखते हुए loan देती है. आप किश्त ऐप के कस्टमर केयर नंबर पर बात करके सारी जानकारी ले सकते है.
Kissht App(किश्त ऐप) Customer Care Number
022 62820570
आप किश्त ऐप के ग्राहक सेवा डेस्क पर कॉल कर सकते है.
2 thoughts on “Kissht App Loan Details in Hindi 2022”