Bandhan bank kisan Credit Card: इस से आप 25,001 से ले कर ₹1 crore रुपये तक का लोन बड़ी ही आसानी ले सकते है. अगर आपको खेती के लिए कुछ रुपये की जरुरत है तो आप Bandhan bank से Kisan Credit Card पर लोन ले सकते है. अगर आप भी Bandhan bank से खेती के लिए लोन लेना चाहते है इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए.
Bandhan bank से आप कृषि और इस संबंधित किसी कार्य में निवेश करने के लिए आप सुविधाजनक लोन ले सकते हो. आपको लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजो की जरुरत होगी. Bandhan Bank से agriculture loan या Kisan Credit Card के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है.
Bandhan bank Agriculture loan या Kisan Credit Card Jankari
ब्याज दर | 10.06% से 16.64% प्रति वर्ष |
Loan की राशि | 25,001 से ले कर ₹1 crore रुपये तक |
पुनर्भुगतान(repayment) अवधि | 12 महीने से 60 महीने |
कोनसे राज्य में उपलब्द | मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा |
Bandhan bank agriculture loan या Kisan Credit Card की विशेषताएँ
- आप कृषि या इस से संबंधित किसी अन्य कार्य के लिए सुविधाजनक लोन ले सकते हो.
- आप Bandhan bank Kisan Credit Card का उपयोग खेती की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हो.
- आपको लोन की सीमा – ₹25,001 से ₹1 करोड़ के बिच में मिलेगी. आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते हो.
- आपके लोन की अवधी 12 महीने से 60 महीने के बिच में उपलब्ध है.
- आपको सब्सिडी और सबवेंशन योजनाएं भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार/राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार दी जाएगी.
- आपको लोन लेते समय न्यूनतम दस्तावेजो की आवश्यकता होगी.
- अभी के समय में आपको यह लोन मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है.
Rates & Charges
- बंधन बैंक आपको कृषि लोन और ब्याज की प्रतिस्पर्धी दरे उपलब्ध करवाता है.
- बंधन बैंक से आपको ब्याज दर 10.06% प्रति वर्ष से लेकर 16.64% प्रति वर्ष मिलेगी, जो अन्य बैंक के अनुसार कम है.
- 01 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 के बीच के जो भी लोन वितरित हुए है उनकी औसत दर 11.22% प्रति वर्ष है.
- आप शुल्क और फीस की पूरी सूची देख सकते है CLICK HERE
Kisan Credit Card Bandhan bank Eligibility
अगर आप भी Kisan Credit Card के आवेदन करना चाहते है, तो आपकी उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच होनी जरुरी है. अगर आप इस उम्र में नहीं आते है तो आप Kisan Credit Card अप्लाई नही कर सकते हो.
Bandhan bank Kisan Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप Bandhan bank के Kisan Credit Card के लिए apply करने जा रहे हो. तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होगी. जिनके बारे में हमने आपको निचे बता दिया है.
- KYC documents
- एक ताजा तस्वीर
- बैंक द्वारा दिया गया Application for(भरा हुवा)
- Documentation and details of land holdings, if any
- Latest bank statement
Bandhan bank se Kisan Credit Card kaise le
बंधन बैंक से agriculture loan या Kisan Credit Card लेने के लिए आप Online और Offline माध्यम से apply कर सकते हो.
Apply करने से पहले आप Bandhan bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पूरी जानकारी ले सकते है – CLICK HERE
Online माध्यम से अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले आपको बैंक द्वारा दिया गया ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
- फॉर्म में आपको अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल ID, pin code जैसे जानकारी भरनी होगी.
- जानकारी भर देने के बाद अगले 2 के अंदर आपके पास बंधन बैंक के लोन एग्जीक्यूटिव का कॉल आ जायेगा.
- इसके बाद आपको बताये गए साए documents त्यार रखने होंगे. एक लोन एग्जीक्यूटिव आपके डोर स्टेप से दस्तावेज़ पिकअप प्रक्रिया को पूरा कर देगा.
- Documents जैसे ही Verify हो जाते है आपकी लोन राशि बैंक खाते में आ जाएगी.
Offline माध्यम से अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले आपको नजदीकी Bandhan bank में जाना होगा.
- Bandhan bank के मैनेजर से agriculture loan या Kisan Credit Card के बारे में सारी जानकारी ले ले.
- इसके बाद bank द्वारा दिया गया फॉर्म भर कर जमा करना होगा.
- जैसे ही आपके सारे Documents Verify हो जाते है आपकी लोन राशि बैंक खाते में आ जाएगी.
यह भी पढ़े –
- Bandhan bank se Personal Loan kaise le
- Amazon App से Recharge कैसे करे
- PhonePe Loan kaise Milta Hai
- Best Instant Loan Apps for Students in India 2022
- Aadhar Card se Loan Kaise Le
बंधन बैंक customer care नंबर
बंधन बैंक के Customer Care नंबर – 180-258-8181 / 033-66333333 है.
हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी है. अगर आपको Bandhan bank से agriculture loan या Kisan Credit Card कैसे ले इस पर किसी भी तरह की जानकरी चाहिए तो comment जरूर करे. लोन लेने से पहले एक बार Bandhan bank से पूरी जानकरी ले लेवे.