Khet par Loan: भारत में कृषि/खेती बहुत से लोगो के आय का स्रोत है. ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर है, वो फसल को ऊगा कर अच्छी कमाई की उम्मीद करते है. पर कभी -कभी उनकी फसल मौसम या अन्य किसी कारण से ख़राब हो जाती है. इसके कारण से उन्हें बड़ा नूकसान होता है. कई लोगो के पास इतना पैसा नहीं होता की वो उसका भार उठा सके, इसके लिए उन्हें लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है. कभी-कभी तो उनके पास अगली फसल लगाने के लिए भी पैसे नहीं बचते.
इन समस्याओं के समाधान के लिए भारत सरकार किसानो को कम ब्याज पर ऋण उपलब्द करवाती है. भारत सरकार ने यह कदम किसानो की समस्याओ को देख कर उठाया है. यह ऋण किसानो को उनके खेत पर दिया जाता है. अगर आप भी खेत पर लोन लेना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. हमने आपको इस आर्टिकल में खेत पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
खेत पर ऋण या कृषि ऋण क्या है
भारत सरकार को कृषि को बहुत अहमियत देती है. इसीलिए भारत सरकार किशानो के लिए बहुत सारी लोन/ऋण की योजनाए चलाती रहती है, जिससे किशानो को सहयता मिल सके. हम आपको बता दे की आपको खेत पर ऋण देने के लिए आपकी खेत की जमीन को बैंक के पास गिरवी रखा जाता है. अगर आप ऋण नहीं चूका पते है तो आपकी खेत की जमीन बैंक के नाम हो जाती है.
भारत देश का कोई भी किसान आपने खेत को गिरवी रख कर अपने खेत के मूल्य के हिसाब से ऋण ले सकता है. जब आप कृषि ऋण के लिए आवेदन करते हो तब आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है. इस पोस्ट में हम आपको खेत पर लोन के बारे में सारी जानकारी देंगे. जो बैंक द्वारा आपको ऋण दिया जाता है वह आपके खेत के वास्तविक मूल्य पर निर्धारित होता है. खेत पर लोन की ख़ास बात यह है की इस में आपको ब्याज दर बहुत कम मिलती है. इसकी वजह से किसान को ज्यादा पैसे वापिस नहीं करने पड़ते.
खेत पर लोन कैसे ले सकते है
अगर आप भी अपने खेत की जमीन पर लोन लेना चाहते है, तो निचे दिए बातो को ध्यान से पढ़ ले.
- सबसे पहले आपको अपने खेत की जमीन के सारे दस्तावेजों को त्यार कर लेना है.
- इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है उस बैंक की ब्रांच को विजिट कीजिये.
- खेत पर लोन के बारे में सारी जानकारी बैंक कर्मचारी से ले.
- इसके बाद खेत पर लोन के लिए दिया गया आवेदन फॉर्म भरे. फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज़ जमा करा दे.
- इसके बाद बन द्वारा सारी जानकारी चैक की जाएगी, अगर सारी जानकारी सही निकलती है तो आपको लोन दे दिया जायेगा.
यह भी पढ़े –
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Bank of Baroda Gold Loan in hindi
- Best Instant Loan Apps for Students in India 2022
- E Mudra Loan SBI 2022
Khet par Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब भी आप खेत पर लोन लेने जायेंगे तब बैंक द्वारा आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जायेंगे. निचे आपको इन दस्तावेजो की लिस्ट दी गयी है. इस लिस्ट को आप पढ़ कर इन दस्तावेजो को लोन के लिए आवेदन करने से पहले त्यार कर सकते है.
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
- निवास से सम्बंधित प्रमाण पत्र
- खेती की जमीन के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदन फॉर्म
खेत पर ऋण लेने की पात्रता(Eligibility)
- आवेदक की उम्र 24 से 65 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
- जिस खेत की जमीन पर आप ऋण लेना चाहते है, अगर वह जमीन 1 से ज्यादा व्यक्तियों के नाम पंजीकृत है तो सभी लोगो को ऋण के लिए आवेदन करना होगा.
- जो ऋण आप प्राप्त करेंगे वह आप केवल कृषि में ही उपयोग कर सकते है.
- ऋण लेने से पहले यह पुष्टि कर ले की खेत पर पहले से कोई ऋण बकाया तो नहीं है.
1 बीघा खेत पर कितना लोन मिलता है
कोई भी बैंक या कंपनी आपके खेत की मौजूदा कीमत के आधार पर लोन देती है. जो भी लोन देने वाली बैंक है, वह आपको लोन देने से पहले यह देखती है की आप लोन वापिस चूका सकते हो या नहीं.
1 बीघा जमीन पर बैंक आपको उसकी मौजूदा कीमत का 70-80% लोन दे सकती है. कुछ बैंक्स आपको 90% तक भी दे सकती है, हर बैंक के आपने नियम होते है. और आपको यह कीमत बैंक द्वारा बताये गए समय में वापिस करनी होती है.
किसी भी खेत पर आपको कितना लोन मिलेगा इसका आंकलन आप खुद से नहीं कर सकते है. इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बैंक ही दे सकता है. ज्यादातर बैंक आपकी जमीन की कीमत का 80 फीसदी लोन के रूप में देती है. यह एक अनुमानित राशि है इसके बारे में बैंक में पूछताछ जरूर कर ले.
1 thought on “Khet par Loan | खेती की जमीन पर लोन कैसे ले”