PhonePe Loan kaise Milta Hai: आज कल के इस इस ज़माने में हर किसी को उसका काम जल्द से जल्द पूरा करना होता है. पहले सब लोगो को छोटे छोटे काम के लिए इधर से उधर जाना पड़ता था. पर आज के इस डिजिटल समय में ज्यादातर काम आप फोन से ही कर सकते हो.
बहुत से काम जैसे की बिजली का बिल जमा करना हो, पानी का बिल भरना हो, मोबाइल में रिचार्ज करना हो ऐसे बहुत सारे काम आप आसानी से अपने फोन से कर सकते हो. इन सब को करने के लिए आपको एक app की जरुरत पड़ सकती है. इन जैसे app में से ही phonepe app आपको इन सभी सुविधाओं को भी आसान कर देता है साथ में ही, आपको जरुरत पड़ने पर लोन भी उपलब्द करवाता है.

Table of Contents
PhonePe ऐप क्या है?
आज हम बातकरने जा रहे है कि PhonePe par Loan kaise Milta Hai. यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की PhonePe एप्प क्या है?
फोन पे(PhonePe) ऐप एक एक पेमेंट एप है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट से बिना बैंक जाये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, वो भी अपने फोन से. आप इस ऐप माध्यम से अपना मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल जमा करना जैसे अनेकों काम कर सकते हो. आज के ज़माने में यह बहुत ही उपयोगी apps में से एक माना जा सकता है.
Phonepe से लोन कैसे लें?(Phonepe Se Loan Kaise Le)
लोन लेने से पहले आपको Phonepe पर अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद इस पर से लोन ले सकते है. इस से लोन लेने के लिए जो भी जरुरी दस्तावेज़ होंगे उनके बारे में हम आपको निचे बताएँगे. हम आपको यह भी बताएँगे की आपको लोन मिल सकता है या नहीं.
हम आपको बता दे की Phonepe आपको फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लोन प्रदान करता है. लोन देने से पहले यह कंपनी आपका सिविल स्कोर को चेक करती है अगर यह 700 से ज्यादा है तो आपको लोन दे दिया जाता है.
फोन पे ऐप से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents)
अगर आप भी लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ की जरुरत होगी जो निचे बताये गए है:
- सिविल स्कोर 700+
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोन पे और फ्लिपकार्ट पर अकाउंट
PhonePe Loan Eligibility
फोन पे से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरुरी योग्यताको पूरा करना होता है जो निचे बताई गयी है:
- आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
- आपकी उम्र 18 साल से 69 साल के बिच में होनी जरूरी है.
- आपके पास कोई कमाई का साधन होना जरुरी है, वरना आपके लिए लोन चुकाना कठिन हो जायेगा.
PhonePe Loan kaise Milta Hai पूरी प्रक्रिया
PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain? इसके बारे में सारी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है.
- आपने नंबर के साथ अन्य जानकारियों के साथ फ्लिपकार्ट और फोन पे पर अकाउंट बना ले.(ध्यान दे की दोनों में अकाउंट एक नंबर से ही बनाना है)
- अकाउंट बनाने के बाद फोन पे ऐप पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ कर एक upi id बना ले.
- इसके बाद फ्लिपकार्ट ऐप को खोले और उस में “Pay Later” पर क्लिक करे. और पूछी गयी सारी जानकारी भर दे.
- इसके बाद आप को जरुरी दस्तावेज उपलोड करने करने को कहा जायेगा.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद कुछ समय बाद लोन की राशि बता दी जाएगी. उस राशि का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हो.
हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी(PhonePe Loan kaise Milta Hai). आपको जो भी लोन के रूप में राशि दी गयी है उसका आप उपयोग 84 दिनों के लिए बिना ब्याज के कर सकते है. इसके बाद आपको ली गयी लोन राशि पर ब्याज देना होगा. इस लिए हमेशा सोच समाज कर ही लोन ले.
यह भी पढ़े –
2 thoughts on “PhonePe Loan kaise Milta Hai | फोन पे ऐप से लोन कैसे ले 2022”