We will provide best 2 Line Love Shayari here. These 2 Line Love Shayari is for Boyfriend. These Love Shayari are for Romantic Couples specially for him.
2 line love shayari in hindi also 2 line heart touching romantic status in hindi.
Also Read – Romantic Hindi Kiss Shayari
2 Line Love Shayari
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए, बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है, क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है।
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये।
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊँ, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की, कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है, और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
हर दिन तेरा दीदार हो फिर चाहे दुःख हज़ार हो।
बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!!
ये वादा है हमारा कभी ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा।
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी.
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है, मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा।
2 Line Romantic Shayari for Him images
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते।
तू मेरी बिस्किट और मैं तेरा मोर्निंग का चाय, आजा सोनिये मिलकर एक हो जाये।
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!
मेरी जान हो तुम मेरा सारा जहान हो तुम।
हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ जब जब सुनता हूँ आवाज़ तेरी मोहब्बत सी हो जाती है।
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, की उनका धड़कता है मेरे सीने में।
दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते।
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो, कि तेरा मेरा Last Seen at same to same हो।
Dil करता है Status डाल दूँ तेरे नाम का पर मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा कि कोई तुझको Like करे।
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा, लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
2 line Love Shayari for Him
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये।
हमें कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।
क दिल , एक जिस्म एक मैं, एक तू यही ख्वाब है मेरा !!!
में नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो तेरी ख़वीशो के लिए सौ बार टूट जाऊ!!
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है।
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर, तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए.
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.