Hindi Kiss Shayari: Are you looking for Love Kiss Quotes in Hindi. We will provide you best Romantic Kiss Quotes in Hindi and also Romantic Shayari. Romantic Kiss Images for girlfriend.
When we are in love we normally just type some quotes or shayari and send them to our BF or GF. These two line Shayari or Quotes can much more then us. These Romantic Kiss Shayari have great deep meaning hidden inside them. We have written some of them below. You can Send them to your partner. There are multiple images below you can also send them or use them as your status of WhatsApp or Facebook.
Best Romantic Kiss Quotes
ख्वाहिश यह नहीं कि तुम्हें दुनिया से चुरा लूं, मगर आरजू है कि तुम्हारे दुनिया हो जाऊं..!!
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है, तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है, तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है..!!
संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है, प्यार का इजहार तो हो चूका अब एक दूसरे को चूम लेते है।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे, उनहें अपने होंठो से उठाना है..!!
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है, उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है.
Kiss Good Morning Love Messages
हर रोज तुझे प्यार करूँ, हर रोज तुझे याद करूँ, हर रोज तुझे मिस करूँ, और आज के दिन तुझे में किश करूँ।
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये, हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है।
कहते हैं लोग कि KISS करने से प्यार बढ़ता है, तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन तुमसे कितना करता है।
कभी दूर ना जाना तुम मैं तुम्हे बहुत मिस करूँगा अगर तुम दूर हुई तो तेरी यादों को ही किस करूँगा।
लबों से लबों की बात हो जाने दे , तरस जो बरसों एक हो जाने दे, सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ, आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है, लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी, के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
Kiss Love Shayari
होठो को तेरे होंठों से लगाना चाहता हूँ, बाहो मे अपनी छिपाना चाहता हूँ, हद ऐ मोहब्बत पार करके, आज तुझे अपना बनाना चाहता हूँ
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा चाहत है आज एक किस की एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है..!!
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
Love Kiss Status
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना, कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें, आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे, हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि, ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है तेरी यादों में ये खो जाता है लग गई है इसमें इश्क़ की आग ऐसी की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है..!!
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया, आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराबी कहके।